Question :

बिहार का सबसे अधिक प्रतिव्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (घटते या अवरोही क्रम) कौन-सा है?


A) पटना-भागलपुर-नालंदा-मुजफ्फरपुर
B) पटना-मुंगेर-बेगूसराय-भागलपुर
C) पटना-नालंदा-गया-भागलपुर
D) पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुंगेर

Answer : B

Description :


1. पटना (37737 रुᵒ)

2. मुंगेर (12370 रुᵒ)

3. बेगूसराय (10209 रुᵒ)

4. भागलपुर (10205 रुᵒ)


Related Questions - 1


सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?


A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 3


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस मधुबनी पेंटिंग कलाकार को पद्मश्री पुरस्कार 2010 के लिए दिया गाय था?


A) महासुंदरी देवी
B) महाश्वेता देवी
C) गुलजार देवी
D) किरण देवी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer