Question :

अशोक के सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर में
B) पटना में
C) वैशाली में
D) गया में

Answer : C

Description :


वैशाली में महात्मा बुद्ध द्वारा कई बार प्रवचन देने के कारण ही अशोक ने यहाँ सिंह स्तंभ का निर्माण करवाया था। वैशाली में अशोक की लाट, जैन मंदिर, बुद्ध स्तूप, राजा विशाल की गढ़ही आदि दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?


A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer