Question :

निम्नांकित में कौन बिहार का प्रथम नायब नाजिम था ?


A) राजा शिताब राय
B) शुज्जात खां
C) अली गौहर
D) राजा राम नारायण

Answer : D

Description :


बिहार का प्रथम नायब नाजिम राजा राम नारायण था। इसे क्लाइव का संरक्षण प्राप्त था।


Related Questions - 1


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?


A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना

View Answer

Related Questions - 3


किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer