Question :

बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?


A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी

Answer : A

Description :


बिहार का सर्वोच्च चोटी या श्रृंग सोमेश्वर श्रेणी है। इसकी ऊँचाई 879.4 मीटर है। यह बिहार पश्चिम चम्पारण जिले में अवस्थित है।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

View Answer

Related Questions - 3


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

View Answer