Question :

उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित हैं?  


A) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
B) गिरियक की पहाड़ियाँ
C) राजमहल की पहाड़ियाँ
D) राजगीर की पहाड़ियाँ

Answer : A

Description :


उत्तरी गंगा के मैदान में सोमेश्वर, रामनगर दून, हरहा घाटी नामक पहाड़ी स्थित है, जबकि दक्षिण गंगा के मैदान के दक्षिण में पीर-टारी, प्रेतशिला, रामशिला, जेठियन, बराकर, राजगीर, जिरीयक, खड़गपुर-जमालपुर आदि पहाड़ियाँ स्थित हैं।


Related Questions - 1


किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?


A) महात्मा गांधी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी कहाँ से प्राप्त हुई है ?


A) दीदारगंज (पटना) में
B) वैशाली में
C) बसाढ़ में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है?


A) रामपुर मुजफ्फरपुर
B) नवीनगर (औरंगाबाद)
C) रजौली (नवादा)
D) कहलगांव (भागलपुर)

View Answer

Related Questions - 5


भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) ढावा
B) बिहटा
C) बक्सर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer