Question :

पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

Answer : D

Description :


देवपाल के मुंगेर अभिलेख, नारायण पाल का भागलपुर ताम्र-पत्राभिलेख तथा महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है। गोपाल इस वंश का संस्थापक तथा देवपाल इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था।


Related Questions - 1


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में फल्गु नदी के किनारे पर कौन-सा पर्यटन स्थल स्थिल है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) पावपुरी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 20%
C) 27%
D) 26%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?


A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी

View Answer