Question :

पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

Answer : D

Description :


देवपाल के मुंगेर अभिलेख, नारायण पाल का भागलपुर ताम्र-पत्राभिलेख तथा महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है। गोपाल इस वंश का संस्थापक तथा देवपाल इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।


A) आधा
B) एक चौथाई
C) एक तिहाई
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के चिनबेरिया गाँव को किस देश की सरकार ने एक आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है?


A) जापान
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) उत्तर कोरिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer