Question :

पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

Answer : D

Description :


देवपाल के मुंगेर अभिलेख, नारायण पाल का भागलपुर ताम्र-पत्राभिलेख तथा महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है। गोपाल इस वंश का संस्थापक तथा देवपाल इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था।


Related Questions - 1


बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-


A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?


A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

View Answer