Question :

पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

Answer : D

Description :


देवपाल के मुंगेर अभिलेख, नारायण पाल का भागलपुर ताम्र-पत्राभिलेख तथा महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है। गोपाल इस वंश का संस्थापक तथा देवपाल इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था।


Related Questions - 1


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer