Question :

पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

Answer : D

Description :


देवपाल के मुंगेर अभिलेख, नारायण पाल का भागलपुर ताम्र-पत्राभिलेख तथा महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से पाल शासकों के बारे में जानकारी मिलती है। गोपाल इस वंश का संस्थापक तथा देवपाल इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था।


Related Questions - 1


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-


A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रबी की प्रधान फसल कौन है?


A) आम
B) गेहूँ
C) आलू
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 4


राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 5


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer