Question :

दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?


A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी

Answer : D

Description :


दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन पलामू की चौराहा पहाड़ी से निकलती है और फतुहा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसकी सहायक नदियाँ, मनोहर, दरघा आदि है।


Related Questions - 1


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 3


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer