Question :

दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?


A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी

Answer : D

Description :


दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन पलामू की चौराहा पहाड़ी से निकलती है और फतुहा के निकट गंगा में मिल जाती है। इसकी सहायक नदियाँ, मनोहर, दरघा आदि है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कितनी प्रतिशत आबादी अपना जीविकोपार्जन कृषि कार्य से नहीं करती है?


A) 80%
B) 75%
C) 96%
D) 15%

View Answer

Related Questions - 2


धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

View Answer

Related Questions - 3


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 4


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer