बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?
A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई
Answer : C
Description :
दिसम्बर 1916 के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में बिहार के राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गांधी को चम्पारण आने का निमंत्रण दिया। गांधीजी चम्पारण आए और 1917 में उन्होंने सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग किया। चम्पारण सत्याग्रह किरण बिहार वस्तु तीन कठ्यिा नील व्यवस्था के विरुद्ध था। राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गांधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया। चम्पारण आंदोलन में महात्मा गांधी के अन्य सहयोगी थे-राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, धरणीधर प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा आदि।
Related Questions - 1
बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
दल | चुनाव चिन्ह |
(a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
(b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
(d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 3
पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?
A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?
A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%
Related Questions - 5
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी