Question :

बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

Answer : C

Description :


दिसम्बर 1916 के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में बिहार के राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गांधी को चम्पारण आने का निमंत्रण दिया। गांधीजी चम्पारण आए और 1917 में उन्होंने सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग किया। चम्पारण सत्याग्रह किरण बिहार वस्तु तीन कठ्यिा नील व्यवस्था के विरुद्ध था। राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गांधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया। चम्पारण आंदोलन में महात्मा गांधी के अन्य सहयोगी थे-राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, धरणीधर प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा आदि।


Related Questions - 1


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 2


पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?


A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer