महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919
Answer : B
Description :
अप्रैल 1917 में, बिहार के मोतीहारी में चंपारण सत्याग्रह ने भारत में महात्मा गाँधी द्वारा पहले सत्याग्रह की नींव रखी गई। 2017 में, बिहार सरकार ने इस घटना की याद में शताब्दी समारोह शुरू किया। ब्रिटिश शासन के तहत, चंपारण जिले के कई किसानों को अपनी भूमि में नील की खेती करने के लिए मजबूर होना पड़ा, यह उनकी निराशा का बहुत बड़ा कारण था। इससे लड़ने के लिए, राज कुमार शुक्ला नामक एक किसान नेता गाँधीजी के पास गए और उनसे आने और मदद करने का अनुरोध किया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।
A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943
Related Questions - 2
बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में
Related Questions - 3
जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?
A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा
Related Questions - 4
बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?
A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में
Related Questions - 5
बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-
A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर