महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919
Answer : B
Description :
अप्रैल 1917 में, बिहार के मोतीहारी में चंपारण सत्याग्रह ने भारत में महात्मा गाँधी द्वारा पहले सत्याग्रह की नींव रखी गई। 2017 में, बिहार सरकार ने इस घटना की याद में शताब्दी समारोह शुरू किया। ब्रिटिश शासन के तहत, चंपारण जिले के कई किसानों को अपनी भूमि में नील की खेती करने के लिए मजबूर होना पड़ा, यह उनकी निराशा का बहुत बड़ा कारण था। इससे लड़ने के लिए, राज कुमार शुक्ला नामक एक किसान नेता गाँधीजी के पास गए और उनसे आने और मदद करने का अनुरोध किया।
Related Questions - 1
बिहार का महत्वपूर्ण कागज उद्योग कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) औरंगाबाद
C) डालमियानगर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 2
बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को
Related Questions - 3
अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?
A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के
Related Questions - 4
बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?
A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे
Related Questions - 5
बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?
A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928