Question :

गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?


A) 12 जुलाई, 1933 ई.
B) 12 जुलाई, 1934 ई.
C) 12 मार्च, 1932 ई.
D) 12 जून, 1933 ई.

Answer : A

Description :


12 जुलाई, 1933 ई. को गाँधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव रखा। बिहार में इसका काफी अच्छा प्रभाव रहा। लगभग 880 सत्याग्रही जेल गए। 7 अप्रैल, 1934 को गाँधीजी ने पटना के अपने एक वक्तव्य में आंदोलन स्थगित करने की सलाह दी।


Related Questions - 1


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?


A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

View Answer