Question :

गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?


A) 12 जुलाई, 1933 ई.
B) 12 जुलाई, 1934 ई.
C) 12 मार्च, 1932 ई.
D) 12 जून, 1933 ई.

Answer : A

Description :


12 जुलाई, 1933 ई. को गाँधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव रखा। बिहार में इसका काफी अच्छा प्रभाव रहा। लगभग 880 सत्याग्रही जेल गए। 7 अप्रैल, 1934 को गाँधीजी ने पटना के अपने एक वक्तव्य में आंदोलन स्थगित करने की सलाह दी।


Related Questions - 1


असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी ?


A) 19-20 दिसम्बर, 1921
B) 22-23 दिसम्बर, 1921
C) 19-20 दिसम्बर, 1920
D) 22-23 दिसम्बर, 1920

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस क्षेत्र में बलथर मिट्टी पायी जाती है?


A) नालंदा
B) राजमहल
C) कैमूर
D) सोमेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?


A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer