Question :

बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

Answer : C

Description :


बिहार में वन क्षेत्र का प्रतिशत

 

वन क्षेत्र प्रतिशत
 कुल वन क्षेत्र  7.27
 आरक्षित  10.70
 संरक्षित  89.28
 अवर्गीकृत  0.02

Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 100
B) 101
C) 103
D) 9

View Answer