Question :

जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

Answer : A

Description :


मुंगेर (879), खगाड़िया (883), शिवहर (890), पटना (892)।


Related Questions - 1


बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

View Answer

Related Questions - 2


मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?


A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस नदी से त्रिवेणी नहर निकाली गई है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो


A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer