Question :
A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर
Answer : A
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?
A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर
Answer : A
Description :
मुंगेर (879), खगाड़िया (883), शिवहर (890), पटना (892)।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-
A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का
Related Questions - 3
पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?
A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन
Related Questions - 5
चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में