Question :

पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

Answer : C

Description :


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल लकड़ी का बना था। मेगस्थनीज ने उल्लेख किया है कि पाटलिपुत्र नगर के चारों ओर लकड़ी की दीवार बनी थी। बुलंदी बाग की खुदाई में लकड़ी के खंभों की दो पक्तियाँ पाई गई है।


Related Questions - 1


बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?


A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन

View Answer

Related Questions - 2


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?


A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार

View Answer