Question :

पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

Answer : C

Description :


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल लकड़ी का बना था। मेगस्थनीज ने उल्लेख किया है कि पाटलिपुत्र नगर के चारों ओर लकड़ी की दीवार बनी थी। बुलंदी बाग की खुदाई में लकड़ी के खंभों की दो पक्तियाँ पाई गई है।


Related Questions - 1


बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?


A) चम्पारण
B) पटना
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अमझौर पहाड़ियों में पायराइट का खान पाया जाता है, वह किस जिले में स्थित है?


A) औरंगाबाद
B) कैमूर
C) रोहतास
D) भभुआ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

View Answer

Related Questions - 4


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer