Question :

पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

Answer : C

Description :


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल लकड़ी का बना था। मेगस्थनीज ने उल्लेख किया है कि पाटलिपुत्र नगर के चारों ओर लकड़ी की दीवार बनी थी। बुलंदी बाग की खुदाई में लकड़ी के खंभों की दो पक्तियाँ पाई गई है।


Related Questions - 1


1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?


A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के कितने जिलों में लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?


A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

View Answer