Question :

वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?


A) छः
B) आठ
C) चार
D) दो

Answer : B

Description :


वज्जि महाजनपद विश्व के प्राचीनतम गणराज्य के जन्मदाता के रूप में प्रसिद्ध था। इस महाजनपद में आठ राज्यों का संघ था जिनमें प्रमुख थे- विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि। पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई।


Related Questions - 1


आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?


A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer

Related Questions - 4


पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?


A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने

View Answer