Question :

वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?


A) छः
B) आठ
C) चार
D) दो

Answer : B

Description :


वज्जि महाजनपद विश्व के प्राचीनतम गणराज्य के जन्मदाता के रूप में प्रसिद्ध था। इस महाजनपद में आठ राज्यों का संघ था जिनमें प्रमुख थे- विदेह, लिच्छवी, ज्ञात्रिक एवं वज्जि। पहले राजवंश था बाद में गणतंत्र की स्थापना हुई।


Related Questions - 1


बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-


A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

View Answer

Related Questions - 4


राज्य सरकार को प्रतिवर्ष वार्षिक वित्तीय (आय-व्यय का ब्यौरा) प्रस्तुत कारने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस धारा में है?


A) अनुच्छेद, 202
B) अनुच्छेद, 203
C) अनुच्छेद, 302
D) अनुच्छेद, 231

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

View Answer