Question :

अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

Answer : D

Description :


1740-1756 के दौरान अली वर्दी खान बंगाल के नवाब थे। 1728 में शुजाउद्दीन ने मोहम्मद अली को राजमहल के फौजदार (जनरल) के रूप में पदोन्नत किया और उन्हें अली वर्दी खान के रूप में अधिकारी बनाया। 1733 में, उन्हें बिहार के नायब नाजीम (उप राज्यपाल) के रूप में नियुक्त किया गया था।


Related Questions - 1


बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer

Related Questions - 3


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखंड मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है, इसका नाम क्या दिया गया है?


A) वसुंधरा
B) वसुधा
C) कबीर
D) महादेव

View Answer