Question :

अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

Answer : D

Description :


1740-1756 के दौरान अली वर्दी खान बंगाल के नवाब थे। 1728 में शुजाउद्दीन ने मोहम्मद अली को राजमहल के फौजदार (जनरल) के रूप में पदोन्नत किया और उन्हें अली वर्दी खान के रूप में अधिकारी बनाया। 1733 में, उन्हें बिहार के नायब नाजीम (उप राज्यपाल) के रूप में नियुक्त किया गया था।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 3


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?


A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer