Question :

यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

Answer : C

Description :


ब्रिटिश प्रशासन और जमींदारों ने "तीन कठिया" प्रणाली की स्थापना की थी जिसके अंतर्गत एक बीघा में तीन कट्ठा भूमि नील की खेती के लिए आरक्षित थी। किसानों को नील की खेती की लागत उठानी पड़ी और ब्रिटिश खेतमालिक किसानों की क्षतिपूर्ति किए बिना ही उपज रख लेते थे। इतना ही नहीं, उन पर लगाए गए विभिन्न करों के माध्यम से उनका भी शोषण किया गया। मारवा और सगोरा जैसे कारखानों में नील देने के दौरान किसानों को कई करों का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन किसानों से 'तवान' नामक क्षतिपूर्ति कर देना होता था।


Related Questions - 1


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है-


A) 27%
B) 28%
C) 41%
D) 37%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?


A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?


A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून

View Answer