Question :

बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य स्तर पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले चार निगम है। उपर्युक्त तीनों निगमों के अतिरिक्त बिहार पंचायती राज वित्त निगम है।


Related Questions - 1


बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरंतर वृद्धि का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरी की निम्नदर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer