Question :

बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य स्तर पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले चार निगम है। उपर्युक्त तीनों निगमों के अतिरिक्त बिहार पंचायती राज वित्त निगम है।


Related Questions - 1


वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?


A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस क्षेत्र में बलथर मिट्टी पायी जाती है?


A) नालंदा
B) राजमहल
C) कैमूर
D) सोमेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में

View Answer