उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री
Answer : A
Description :
संविधान के अनुच्छेद 216 में उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान है और अनुच्छेद 217 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति और उसके पद की शर्तों का प्रावधान है। संविधान के अनुच्छेद-217 में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करने से पहले राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा सम्बंधित राज्य के राज्यपाल से परामर्श करता है तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश से सलाह करता है।
Related Questions - 1
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?
A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?
A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ
Related Questions - 5
देश की स्वतन्त्रता के समय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे?
A) सर एडवर्ड चामियार
B) सर थॉमस रो
C) सर सैदय फजल अली
D) सर क्लिफर्ड मोहन अग्रवाल