उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री
Answer : A
Description :
संविधान के अनुच्छेद 216 में उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान है और अनुच्छेद 217 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति और उसके पद की शर्तों का प्रावधान है। संविधान के अनुच्छेद-217 में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करने से पहले राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा सम्बंधित राज्य के राज्यपाल से परामर्श करता है तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश से सलाह करता है।
Related Questions - 1
चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Related Questions - 2
किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?
A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 3
बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?
A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919
Related Questions - 4
द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में
Related Questions - 5
बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-
A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार