उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री
Answer : A
Description :
संविधान के अनुच्छेद 216 में उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान है और अनुच्छेद 217 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति और उसके पद की शर्तों का प्रावधान है। संविधान के अनुच्छेद-217 में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करने से पहले राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा सम्बंधित राज्य के राज्यपाल से परामर्श करता है तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश से सलाह करता है।
Related Questions - 1
किस सामाजिक सुरक्षा योजना पर पूरा व्यय बिहार सरकार करती है?
A) वस्त्र वितरण योजना
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
D) झुग्गी बीमा कार्यक्रम
Related Questions - 2
पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?
A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 3
बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-
A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?
A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%
Related Questions - 5
बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?
A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992