Question :

बिहार में कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) डा. सच्चिदानंद सिंहा
D) नवाब सरफराज हुसैन खान

Answer : D

Description :


1906 ई. में बिहार स्टूडेण्ट्स कॉन्फ्रेन्स गठित हुई थी। 1908 ई. में नवाब सरफराज हुसैन खाँ के नेतृत्व में बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया था। इसका पहला अधिवेशन हुआ था, इस अधिवेशन के अध्यक्ष सैयद हसन इमाम तथा कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा थे।


Related Questions - 1


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer

Related Questions - 2


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 3


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में डेयरी मिल्क पाउडर प्लांट कहाँ स्थित है?


A) बिहार शरीफ
B) बेगूसराय
C) पूर्णिया
D) बरौनी

View Answer