Question :

बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

Answer : A

Description :


छठ पूजा कार्तिक और चैत्र दोनों माह में मुख्यतः षष्ठी को मनाया जाता है, मगर कार्तिक माह के छठ का अधिक महात्म्य है। यह प्रदेश भर में काफी धूमधाम, भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदेव (उगते एवं डूबते) की पूजा होती है।


Related Questions - 1


बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?


A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer

Related Questions - 5


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer