Question :

बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

Answer : A

Description :


छठ पूजा कार्तिक और चैत्र दोनों माह में मुख्यतः षष्ठी को मनाया जाता है, मगर कार्तिक माह के छठ का अधिक महात्म्य है। यह प्रदेश भर में काफी धूमधाम, भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदेव (उगते एवं डूबते) की पूजा होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer

Related Questions - 2


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?


A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में रेशम उत्पादन से संबंधित तसर और रेशम की इकाईयाँ कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) पटना
C) नालंदा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer