Question :
A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज
Answer : A
बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?
A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज
Answer : A
Description :
छठ पूजा कार्तिक और चैत्र दोनों माह में मुख्यतः षष्ठी को मनाया जाता है, मगर कार्तिक माह के छठ का अधिक महात्म्य है। यह प्रदेश भर में काफी धूमधाम, भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदेव (उगते एवं डूबते) की पूजा होती है।
Related Questions - 1
बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-
A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से
Related Questions - 2
बिहार के किस जेल के कैदियों ने 'नंगी हड़ताल' किया था ?
A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया
Related Questions - 3
राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?
A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का
Related Questions - 4
अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?
A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज