Question :
A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज
Answer : A
बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?
A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज
Answer : A
Description :
छठ पूजा कार्तिक और चैत्र दोनों माह में मुख्यतः षष्ठी को मनाया जाता है, मगर कार्तिक माह के छठ का अधिक महात्म्य है। यह प्रदेश भर में काफी धूमधाम, भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदेव (उगते एवं डूबते) की पूजा होती है।
Related Questions - 1
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार
Related Questions - 2
हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?
A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने
Related Questions - 3
बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो
A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?
A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से
Related Questions - 5
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275