Question :

बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

Answer : A

Description :


छठ पूजा कार्तिक और चैत्र दोनों माह में मुख्यतः षष्ठी को मनाया जाता है, मगर कार्तिक माह के छठ का अधिक महात्म्य है। यह प्रदेश भर में काफी धूमधाम, भक्ति, श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्यदेव (उगते एवं डूबते) की पूजा होती है।


Related Questions - 1


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?


A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-


A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक

View Answer