Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

Answer : C

Description :


बिहार की 15वीं विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 को छः चरणों में सम्पन्न हुए। जिसमें सीटों की स्थिति निम्न प्रकार है-

 

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA या राजग)  206
 जनता दल यूनाइटेड (जदयू)  115
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  91
 राजद गठबंधन  29
 अन्य  12
 कांग्रेस  04
 झामूमो  01
 निर्दलीय  06

Related Questions - 1


बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ किसे कहा गया था? 


A) छात्रों को
B) गरीबों को
C) जय प्रकाश नारायण को
D) किसानों को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मानसून कब लौटता है?


A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
B) मध्य अक्टूबर में
C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?


A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरंतर वृद्धि का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरी की निम्नदर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer