Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

Answer : C

Description :


बिहार की 15वीं विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 को छः चरणों में सम्पन्न हुए। जिसमें सीटों की स्थिति निम्न प्रकार है-

 

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA या राजग)  206
 जनता दल यूनाइटेड (जदयू)  115
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  91
 राजद गठबंधन  29
 अन्य  12
 कांग्रेस  04
 झामूमो  01
 निर्दलीय  06

Related Questions - 1


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 2


1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

View Answer

Related Questions - 3


अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer

Related Questions - 5


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer