Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

Answer : C

Description :


बिहार की 15वीं विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 को छः चरणों में सम्पन्न हुए। जिसमें सीटों की स्थिति निम्न प्रकार है-

 

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA या राजग)  206
 जनता दल यूनाइटेड (जदयू)  115
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  91
 राजद गठबंधन  29
 अन्य  12
 कांग्रेस  04
 झामूमो  01
 निर्दलीय  06

Related Questions - 1


बिहार छात्र परिषद् का गठन किसने किया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
C) महेश नारायण ने
D) हसन इमाम ने

View Answer

Related Questions - 2


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?


A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer