Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

Answer : C

Description :


बिहार की 15वीं विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 को छः चरणों में सम्पन्न हुए। जिसमें सीटों की स्थिति निम्न प्रकार है-

 

 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA या राजग)  206
 जनता दल यूनाइटेड (जदयू)  115
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  91
 राजद गठबंधन  29
 अन्य  12
 कांग्रेस  04
 झामूमो  01
 निर्दलीय  06

Related Questions - 1


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer