महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?
A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में
Answer : B
Description :
उत्तर बिहार में तत्कालीन चम्पारण जिला, 1917 ई. में महात्मा गाँधी द्वारा भारत में सत्याग्रह के प्रयोग का पहला स्थल रहा। इस क्षेत्र में अंग्रेज भूमिपतियों द्वारा किसानों का निर्मम शोषण एक लंबे समय से होता आ रहा था। किसानों को जमींदार बलपूर्वक नील की खेती के लिए बाध्य करते थे। प्रत्येक बीघा (20 कट्ठा) पर उन्हें तीन कढे में नील की खेती अनिवार्यतः करनी पड़ती थी इसे तीन कठिया व्यवस्था कहते थे।
Related Questions - 1
बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?
A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 2
कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?
A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का
Related Questions - 3
किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब
Related Questions - 4
दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?
A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी
Related Questions - 5
बिहार में औद्योगिक वित्त सहायता हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है?
A) विश्व बैंक
B) बिस्कोमान
C) बिहार राज्य वित्त निगम
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया