Question :

“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

Answer : A

Description :


यह कथन विसेन्ट आयर का है। 2 अगस्त, 1857 ई. को कुँवर सिंह एवं, मेजर आयर की सेनाओं के बीच बीबीगंज के निकट भयंकर संघर्ष हुआ, जिसमें कुँवर सिंह के नेतृत्व में विद्रोहियों को आरा छोड़ना पड़ा। अंग्रेजों ने आरा शहर के सभी नागरिकों को शस्त्रहीन कर दिया एवं कुछ भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड भी दिया गया। जगदीशपुर में कुंवर सिंह के महल को अंग्रेजों ने ध्वस्त कर दिया और इन लोगों ने पास के मन्दिर को भी नहीं छोड़ा। सभी विद्रोहियों की सम्पत्ति भी जब्त कर ली गई।


Related Questions - 1


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer

Related Questions - 2


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?


A) महात्मा गांधी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) आरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?


A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का

View Answer