“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर
Answer : A
Description :
यह कथन विसेन्ट आयर का है। 2 अगस्त, 1857 ई. को कुँवर सिंह एवं, मेजर आयर की सेनाओं के बीच बीबीगंज के निकट भयंकर संघर्ष हुआ, जिसमें कुँवर सिंह के नेतृत्व में विद्रोहियों को आरा छोड़ना पड़ा। अंग्रेजों ने आरा शहर के सभी नागरिकों को शस्त्रहीन कर दिया एवं कुछ भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड भी दिया गया। जगदीशपुर में कुंवर सिंह के महल को अंग्रेजों ने ध्वस्त कर दिया और इन लोगों ने पास के मन्दिर को भी नहीं छोड़ा। सभी विद्रोहियों की सम्पत्ति भी जब्त कर ली गई।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-
A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 2
लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?
A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में
Related Questions - 3
बिहार में फल्गु नदी के किनारे पर कौन-सा पर्यटन स्थल स्थिल है?
A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) पावपुरी
Related Questions - 4
भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी
Related Questions - 5
बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?
A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी