Question :
A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह
Answer : A
बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?
A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह
Answer : A
Description :
फ्रेडरिक एंजिल ने कुँवर सिंह एवं उनके छोटे भाई अमर सिंह की छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
Related Questions - 1
सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?
A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी
Related Questions - 2
बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?
A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 3
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं?
A) पूर्व प्रस्तर
B) मध्य प्रस्तर
C) नव प्रस्तर
D) हड़प्पा
Related Questions - 4
बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?
A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु
Related Questions - 5
मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?
A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से