Question :

बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

Answer : C

Description :


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण पाए जाने का कारण इसका स्थल आबद्ध होता है।


Related Questions - 1


बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में DPEP का क्रियान्वयन किस एजेन्सी के माध्यम से हो रहा है?


A) प्राथमिक शिक्षक संघ
B) जिला प्रशासन
C) बिहार शिक्षा परियोजना
D) यूनीसेफ (UNICEF)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?


A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद

View Answer