देश की स्वतन्त्रता के समय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे?
A) सर एडवर्ड चामियार
B) सर थॉमस रो
C) सर सैदय फजल अली
D) सर क्लिफर्ड मोहन अग्रवाल
Answer : D
Description :
देश की स्वतंत्रता के समय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सर क्लिफर्ड मोहन अग्रवाल थे। पटना उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर एडवर्ड यमियार थे तथा पटना उच्च न्यायालय के प्रथम भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर सैय्यद फजल अली थे।
Related Questions - 1
मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन
Related Questions - 2
किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?
A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ
Related Questions - 3
भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Related Questions - 5
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2