Question :

प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

Answer : D

Description :


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता स्थूलभद्र ने की थी यह जैन संगीति पाटलिपुत्र में हुई थी। इसमें जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म दो भागों श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में बंट गया।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य मे त्वरित विकास के द्वारा प्रदेश में नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कौन-सी योजना प्रारंभ किया गया है?


A) सरकार आपके द्वारा योजना
B) बेरोजगारी भत्ता योजना
C) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
D) सभी को अन्न योजना

View Answer

Related Questions - 3


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सबसे कम है?


A) सुपौल
B) मधुबनी
C) सीतामढ़ी
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं?


A) 37
B) 40
C) 38
D) 39

View Answer