बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Answer : D
Description :
मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।
Related Questions - 1
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905
Related Questions - 4
अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?
A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा
Related Questions - 5
शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?
A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना