बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Answer : D
Description :
मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।
Related Questions - 1
बिहार में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस भाग में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) गंगा के दक्षिणी-पूर्वी भाग
C) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?
A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी
Related Questions - 3
बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?
A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल
Related Questions - 4
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
Related Questions - 5
बिहार के किस जेल के कैदियों ने 'नंगी हड़ताल' किया था ?
A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया