Question :

बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

Answer : D

Description :


मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।


Related Questions - 1


किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?


A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत देश का वह प्रथम राज्य जिसने भूमि सुधार कानून बनाया?


A) राजस्थान
B) ओडिशा
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?


A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड

View Answer