Question :

बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

Answer : D

Description :


मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।


Related Questions - 1


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 3


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer