Question :

बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

Answer : D

Description :


मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।


Related Questions - 1


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?


A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय

View Answer

Related Questions - 3


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह का मकबरा कहाँ पर निर्मित है?


A) सासाराम
B) पाटलिपुत्र
C) बक्सर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?


A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं

View Answer