बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Answer : D
Description :
मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया तो बिहार के जमींदारों में व्यापक असंतोष था। इसके फलस्वरूप नरहट के जमींदार कामगार खां तथा भोजपुर के पहलवान सिंह तथा सुन्दर सिंह टिकारी ने मिलकर बिहार में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध करना आरम्भ कर दिया था। इस विद्रोह का दमन आयर कूट ने किया।
Related Questions - 1
देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय
Related Questions - 2
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Related Questions - 3
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है-
A) शिवहर
B) पूर्णिया
C) सहरसा
D) मधेपुरा
Related Questions - 4
बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार ओलम्पिक संघ बिहार में खेलों
B) बिहार हॉकी संघ का गठन 1986 ई. में हुआ था
C) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 ई. मे पटना कॉलेज के मैदान से हुई।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश में सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं?
A) 10.11%
B) 8.5%
C) 7.1%
D) 9.5%