बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?
A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी
Answer : B
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।
Related Questions - 1
बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Related Questions - 3
भारत और बिहार के बीच औसतन प्रति व्यक्ति आय का अन्तर क्या है?
A) 37%
B) 38%
C) 40%
D) 46%
Related Questions - 4
बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?
A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का
Related Questions - 5
शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?
A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं