बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?
A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी
Answer : B
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।
Related Questions - 1
किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था ?
A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त प्रथम
D) बिम्बिसार
Related Questions - 2
बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?
A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय
Related Questions - 3
मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कौन हैं?
A) कौशल्या देवी
B) सिया देवी
C) शशिकला देवी
D) उपर्युक्त सभी