बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?
A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी
Answer : B
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।
Related Questions - 1
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) बोधगया को
D) पाटलिपुत्र को
Related Questions - 2
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-
A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?
A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड
Related Questions - 5
होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?
A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918