Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी

Answer : B

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?


A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer