Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी

Answer : B

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?


A) 445 किमीᵒ
B) 545 किमीᵒ
C) 625 किमीᵒ
D) 450 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन बिहार में कौन-सा नहीं है?


A) नहर
B) नलकूप
C) तालाब
D) झरना

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?


A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%

View Answer

Related Questions - 4


चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?


A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज

View Answer