बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया?
A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) शाहाबाद
D) मोतिहारी
Answer : B
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर भागलपुर पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगस्त, 1920 ई. में बिहार प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन की बैठक भागलपुर में हुई। इसके सभापति राजेन्द्र प्रसाद थे। इस अवसर पर गाँधीजी ने तार द्वारा सूचना भेजी कि असहयोग का समर्थन करें। जिसका कारण पंजाब हत्याकांड तथा खिलाफत था। परंतु ब्रजकिशोर प्रसाद के सुझाव पर असहयोग के कारणों में स्वराज भी जोड़ दिया गया। इस तरह पूरे देश में केवल गुजरात एवं बिहार ही ऐसे दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया।
Related Questions - 1
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०
Related Questions - 2
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 3
बिहार में संजय गाँधी जैविक अद्यान कहाँ अवस्थित है?
A) कैमूर
B) बेगूसराय
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 4
पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?
A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5