गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?
A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा
Answer : C
Description :
गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।
Related Questions - 1
फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?
A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001
Related Questions - 2
क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?
A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस
Related Questions - 3
महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?
A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष
Related Questions - 4
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
Related Questions - 5
बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?
A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का