गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?
A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा
Answer : C
Description :
गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।
Related Questions - 1
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में
Related Questions - 2
बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Related Questions - 3
मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?
A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय
Related Questions - 4
मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त
Related Questions - 5
पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में