Question :

गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा

Answer : C

Description :


गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।


Related Questions - 1


बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?


A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) सीतामढ़ी
B) अरवल
C) शिवहर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर है?


A) दामोदर
B) सोन
C) कोसी
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 5


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer