Question :

गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा

Answer : C

Description :


गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 3


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?


A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?


A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer