Question :

गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा

Answer : C

Description :


गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।


Related Questions - 1


बिहार के गवर्नर लॉर्ड सिन्हा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के समय दिया था ?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) असहयोग आंदोलन
C) होमरूल आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले आर्द्र पर्णपाती तराई वन पाये जाते हैं?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) अररिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

View Answer

Related Questions - 4


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?


A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह

View Answer