गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?
A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा
Answer : C
Description :
गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?
A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक
Related Questions - 3
देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?
A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 4
बिहार में सर्वाधिक शाखा किस बैंक की है?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) सैंट्रल बैंक
C) बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय स्टेट बैंक
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?
A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन