गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?
A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा
Answer : C
Description :
गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँची गंगोत्री हिमनद से भागीरथी के नाम से निकलती है। देवप्रयाग के समीप अलकनन्दा से मिलने के बाद इसका नाम गंगा हो जाता है। हरिद्वार के निकट यह मैदान में प्रवेश करती है। बिहार तक आते-आते इसमें धौली, पिण्डार, अलकनन्दा, मन्दकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती इत्यादि नदियाँ मिल जाती है। बक्सर जिला में चौसा के निकट यह बिहार में प्रवेश करती है और बिहार के मैदान को दो भागों में बाँटती हुई पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है। यह भारत की सबसे पवित्र और लम्बी नदी है। इसकी कुल लम्बाई 2510 किमी. है, जिसमें से 445 किमी. बिहार में पड़ती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?
A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में
Related Questions - 2
उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?
A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक
Related Questions - 3
बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में
Related Questions - 4
राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग
Related Questions - 5
बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?
A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी