Question :

बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में सबसे अधिक वर्षा होती है। इसमें अररिया, किशनगंज आदि शामिल हैं।


Related Questions - 1


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-


A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

View Answer

Related Questions - 5


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer