Question :

बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।


A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण

Answer : A

Description :


पटना (1823), दरभंगा (1728), वैशाली (1717), सारण (1721)।


Related Questions - 1


बिहार की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर है?


A) दामोदर
B) सोन
C) कोसी
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे बड़ा जिला है-


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) पटना
D) पूर्वी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन बिहार के किस शहर में उद्योग स्थापित किया गया है?


A) भागलपुर
B) बरौनी
C) डालमियानगर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

View Answer