Question :

गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ

Answer : D

Description :


बोधगया से ज्ञान प्राप्ति के बाद बुद्ध सारनाथ आये यहाँ पर बुद्ध को कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण संन्यासियों को अपना प्रथम उपदेस दिया। जिसे बौद्ध धर्म में ‘धर्मचक्र प्रवर्त्तन’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में सर्वशिक्षा अभियान में केन्द्र-राज्य की हिस्सेदारी का प्रावधान कितना है?


A) 60 : 40
B) 50 : 50
C) 40 : 60
D) 75 : 25

View Answer

Related Questions - 3


भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?


A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer