बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?
A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की
Answer : D
Description :
बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489-1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। बिहार को दिल्ली के प्रत्यक्ष नियंत्रण में रखने के लिए दरिया खाँ लोहानी को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया। इसके बाद बहार खाँ लोहानी 1522 ई. में बिहार का शासक बना। बहार खाँ लोहानी (सुल्तान मूहम्मद) की मृत्यु के पश्चात् उसका अल्पसंख्यक पुत्र जलालुद्दीन (जलाल खाँ) शासक नियुक्त हुआ जिसका संरक्षक फरीद खाँ (शेरशाह) नियुक्त हुआ। शेरशाह के बढ़ते प्रभाव के कारण नूहानी सरदार जलाल खाँ को लेकर भाग गए। इससे शेर खाँ को फायदा हुआ एवं हजरत-ए-आला की उपाधि धारण कर अपना शासन प्रारम्भ किया। इस प्रकार बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में नूहानी कबीले की निर्णायक देन थी जिनका प्रभाव 1495 से शुरू होकर 1530 ई. में समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है?
A) रामपुर मुजफ्फरपुर
B) नवीनगर (औरंगाबाद)
C) रजौली (नवादा)
D) कहलगांव (भागलपुर)
Related Questions - 2
बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।
A) आधा
B) एक चौथाई
C) एक तिहाई
D) इनमें कोई नहीं
Related Questions - 3
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से
Related Questions - 4
परिवहन क्षेत्र में आंतरिक जल मार्ग विकास प्राधिकरण की स्थापना किसने की है?
A) बिहार सरकार
B) केंद्र सरकार
C) दोनों ने मिलकर
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-
A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी