बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?
A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की
Answer : D
Description :
बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489-1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। बिहार को दिल्ली के प्रत्यक्ष नियंत्रण में रखने के लिए दरिया खाँ लोहानी को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया। इसके बाद बहार खाँ लोहानी 1522 ई. में बिहार का शासक बना। बहार खाँ लोहानी (सुल्तान मूहम्मद) की मृत्यु के पश्चात् उसका अल्पसंख्यक पुत्र जलालुद्दीन (जलाल खाँ) शासक नियुक्त हुआ जिसका संरक्षक फरीद खाँ (शेरशाह) नियुक्त हुआ। शेरशाह के बढ़ते प्रभाव के कारण नूहानी सरदार जलाल खाँ को लेकर भाग गए। इससे शेर खाँ को फायदा हुआ एवं हजरत-ए-आला की उपाधि धारण कर अपना शासन प्रारम्भ किया। इस प्रकार बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में नूहानी कबीले की निर्णायक देन थी जिनका प्रभाव 1495 से शुरू होकर 1530 ई. में समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरु हुआ था?
A) अय्यर कमीशन
B) मद्योलक कमीशन
C) मंडल कमीशन
D) मुंगेरी लाल कमीशन
Related Questions - 2
बिहार में अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) बेगूसराय
Related Questions - 3
बिहार में अमझौर पहाड़ियों में पायराइट का खान पाया जाता है, वह किस जिले में स्थित है?
A) औरंगाबाद
B) कैमूर
C) रोहतास
D) भभुआ
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?
A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद
Related Questions - 5
बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?
A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी