Question :

कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


मिथिला क्षेत्र में कर्नाट राजवंश का उदय 1097 ई. में हुआ। इस वंश का संस्थापक नान्यदेव था। 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया। सम्राट हरिसिंह कर्नाट राजवंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?


A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 4


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का वह जिला जिसकी सीमा नेपाल एवं उत्तर प्रदेश दोनों को स्पर्श करती है?


A) गोपालगंज
B) पश्चिमी चम्पारण
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी

View Answer