Question :

कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


मिथिला क्षेत्र में कर्नाट राजवंश का उदय 1097 ई. में हुआ। इस वंश का संस्थापक नान्यदेव था। 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया। सम्राट हरिसिंह कर्नाट राजवंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास

View Answer

Related Questions - 2


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) राजगीर में
C) पाटलीपुत्र में
D) पावापुरी में

View Answer

Related Questions - 5


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer