Question :

कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


मिथिला क्षेत्र में कर्नाट राजवंश का उदय 1097 ई. में हुआ। इस वंश का संस्थापक नान्यदेव था। 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया। सम्राट हरिसिंह कर्नाट राजवंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?


A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer