Question :

कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


मिथिला क्षेत्र में कर्नाट राजवंश का उदय 1097 ई. में हुआ। इस वंश का संस्थापक नान्यदेव था। 1324 ई. में गयासुद्दीन तुगलक के हाथों हरिसिंह के पराजय के साथ ही कर्नाट वंश का अंत हो गया। सम्राट हरिसिंह कर्नाट राजवंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार ओलम्पिक संघ बिहार में खेलों
B) बिहार हॉकी संघ का गठन 1986 ई. में हुआ था
C) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 ई. मे पटना कॉलेज के मैदान से हुई।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

View Answer