Question :

बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी 1917 ई. में स्थापित पटना संग्रहालय बिहार राज्य का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें ऐतिहासिक अवशेष जैसे मूर्तियाँ, सिक्के, मृद्भांड, अभिलेख, चित्र, सामान्य उपयोग की वस्तुओं आदि के साथ-साथ भूगर्भीय सामग्री और प्राकृतिक सम्पदा के नमूने सुरक्षित है। इसका मुख्य आकर्षण मौर्यकालीन यक्षिणी की मूर्ति है जो दीदारगंज, पटना सिटी से प्राप्त हुई थी और जो मौर्यकालीन मूर्तिकला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसके अतिरिक्त पटना, वैशाली, राजगीर, बक्सर, नालंदा, चौसा, मानभूम और अन्य स्थानों से प्राप्त अनेक अवशेष यहाँ सुरक्षित है।


Related Questions - 1


बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?


A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में नक्सवाद की शुरुआत किस जिले से हुई थी?


A) नालंदा
B) भोजपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बाबू कुँवर सिंह ने कहाँ बन्दूकें एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था ?


A) जगदीशपुर
B) रोहतास
C) सासाराम
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विद्युत ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?


A) ताप विद्युत
B) जल विद्युत
C) आण्विक ऊर्जा
D) गोबर गैस

View Answer