बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Answer : D
Description :
बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।
Related Questions - 1
बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?
A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930
Related Questions - 2
वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?
A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर
Related Questions - 3
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 4
बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-
A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में