बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Answer : D
Description :
बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।
Related Questions - 1
बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?
A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.
Related Questions - 3
पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक
Related Questions - 4
बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।
A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943
Related Questions - 5
बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?
A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में