Question :

बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?


A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश

Answer : D

Description :


बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।


Related Questions - 1


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 2


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना कब हुई थी?


A) 8 दिसम्बर, 1998 को
B) 8 नवम्बर, 1997 को
C) 8 सितम्बर, 1996 को
D) 8 सितम्बर, 1997 को

View Answer

Related Questions - 4


मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-


A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6

View Answer