बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Answer : D
Description :
बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-
A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-
नदी उद्गम
A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय
Related Questions - 4
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?
A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.
Related Questions - 5
गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
A) उरुवेला (बोधगया)
B) पावापुरी
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ