Question :

बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?


A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश

Answer : D

Description :


बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।


Related Questions - 1


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में किस जिले की सिंचाई क्षमता सर्वाधिक है?


A) शेखपुरा
B) नालंदा
C) रोहतास
D) बक्सर

View Answer