बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Answer : D
Description :
बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।
A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254
Related Questions - 2
बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?
A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट
Related Questions - 3
बिहार के किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था ?
A) पटना
B) मुंगेर
C) जगदीशपुर
D) मुर्शिदाबाद
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर