Question :

बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?


A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश

Answer : D

Description :


बिहार के प्राचीन राजवंश में मौखरी वंश शामिल नहीं है। मौखरी गुप्तों के सामंत थे और गुप्त वंश के पतन के पश्चात् स्वतंत्र हो गए। कालान्तर में मौखरियों ने कन्नौज में राज्य स्थापित कर लिया और यही उनकी राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। मौखरी वंश का प्रथम शासक हरिवर्मा था जिसने 'महाराजा' की उपाधि धारण की थी। मौखरी शासकों में सबसे प्रभावी सर्ववर्मा था जिसने परवर्ती गुप्त शासक दामोदर गुप्त को पराजित कर मगध को अपने आधिपत्य में ले लिया। असीरगढ़ से प्राप्त मुहर में उसे 'महाराजाधिराज' कहा गया है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?


A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य विद्युत परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1958 ईᵒ
D) 1962 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 4


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 5


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer