Question :

गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

Answer : D

Description :


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न विधानपरिषद् में प्रवेश था। 1922 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन गया में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता देशबंधु चितरंजन दास ने की। इन्होंने विधान परिषद् में प्रवेश की वकालत की जिसका कांग्रेस ने बहुमत से विरोध किया। परिणामस्वरूप चितरंजनदास ने सभापति के पद से त्यागपत्र देकर मोती लाल नेहरू एवं विठ्लभाई पटेल के साथ कांग्रेस के अंदर ही एक स्वराज दल के गठन का फैसला किया।


Related Questions - 1


बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस जिले के गाँव चिनबेरिया को आदर्श गाँव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने गोद लिया है?


A) जमुई
B) नालंदा
C) सारण
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer