Question :

गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

Answer : D

Description :


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न विधानपरिषद् में प्रवेश था। 1922 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन गया में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता देशबंधु चितरंजन दास ने की। इन्होंने विधान परिषद् में प्रवेश की वकालत की जिसका कांग्रेस ने बहुमत से विरोध किया। परिणामस्वरूप चितरंजनदास ने सभापति के पद से त्यागपत्र देकर मोती लाल नेहरू एवं विठ्लभाई पटेल के साथ कांग्रेस के अंदर ही एक स्वराज दल के गठन का फैसला किया।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) आरा में
C) मुजफ्फरपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer