Question :

गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

Answer : D

Description :


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न विधानपरिषद् में प्रवेश था। 1922 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन गया में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता देशबंधु चितरंजन दास ने की। इन्होंने विधान परिषद् में प्रवेश की वकालत की जिसका कांग्रेस ने बहुमत से विरोध किया। परिणामस्वरूप चितरंजनदास ने सभापति के पद से त्यागपत्र देकर मोती लाल नेहरू एवं विठ्लभाई पटेल के साथ कांग्रेस के अंदर ही एक स्वराज दल के गठन का फैसला किया।


Related Questions - 1


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जून 1997 से एक Target जन वितरण प्रणाली प्रारंभ की गई थी जिसका उद्देश्य


A) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को और अधिक खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
B) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को आधे दाम पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
C) जनगणना वितरण प्रणाली का सर्वव्यापीकरण करना था।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?


A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-


A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer