गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?
A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश
Answer : D
Description :
गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न विधानपरिषद् में प्रवेश था। 1922 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन गया में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता देशबंधु चितरंजन दास ने की। इन्होंने विधान परिषद् में प्रवेश की वकालत की जिसका कांग्रेस ने बहुमत से विरोध किया। परिणामस्वरूप चितरंजनदास ने सभापति के पद से त्यागपत्र देकर मोती लाल नेहरू एवं विठ्लभाई पटेल के साथ कांग्रेस के अंदर ही एक स्वराज दल के गठन का फैसला किया।
Related Questions - 1
भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?
A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज
Related Questions - 2
सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?
A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
Related Questions - 3
बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?
A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?
A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल
Related Questions - 5
बिहार में खादी को काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था ?
A) अब्दुल बारी
B) जगत नारायण लाल
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) ब्रजकिशोर प्रसाद