Question :

किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार के गंडक नदी को सदानीरा कहा जाता है क्योंकि यह नदी वर्ष भर जल से भरी रहती है। इस नदी को नारायणी व त्रिवेणी के नाम से भी जाना जाता है। यह नदी हिमालय से बहते हुए बाल्मिकीनगर से बिहार में प्रवेश करती है और पटना के निकट गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer

Related Questions - 2


किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?


A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer