Question :

किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार के गंडक नदी को सदानीरा कहा जाता है क्योंकि यह नदी वर्ष भर जल से भरी रहती है। इस नदी को नारायणी व त्रिवेणी के नाम से भी जाना जाता है। यह नदी हिमालय से बहते हुए बाल्मिकीनगर से बिहार में प्रवेश करती है और पटना के निकट गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

View Answer