Question :

भारत देश का वह प्रथम राज्य जिसने अपनी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में की?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) बिहार

Answer : D

Description :


गाँवों में बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक 10 फरवरी 2009 को मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान हुई।


Related Questions - 1


सब्जियों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी है-


A) 9.5%
B) 13.16%
C) 10.7%
D) 12.5%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?


A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer