Question :

उर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) आंध्र प्रदेश
D) पश्चिम बंगाल

Answer : B

Description :


उर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य बिहार है।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर

View Answer

Related Questions - 3


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 5


मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

View Answer