Question :

2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

Answer : C

Description :


पूर्णिया – 52.49%

सीतामढ़ी – 53.53%

कटिहार – 53.56%

मधेपुरा – 53.78%


Related Questions - 1


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1937 ईᵒ में
B) 1947 ईᵒ में
C) 1949 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः


A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


झारखंड की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिलों का सही समूह है-


A) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बक्सर, मुंगेर।
B) रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, मुंगेर, शेखपुरा
C) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार।
D) गया, औरंगाबाद, रोहतास, शेखपुरा, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार।

View Answer