Question :

2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

Answer : C

Description :


पूर्णिया – 52.49%

सीतामढ़ी – 53.53%

कटिहार – 53.56%

मधेपुरा – 53.78%


Related Questions - 1


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 38
B) 37
C) 36
D) 35

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer