Question :

2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

Answer : C

Description :


पूर्णिया – 52.49%

सीतामढ़ी – 53.53%

कटिहार – 53.56%

मधेपुरा – 53.78%


Related Questions - 1


राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सी कथन असत्य है?


A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है।
B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है।
C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
D) राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 5


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer