बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में
Answer : C
Description :
1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान
(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या
(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान
(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति
कूट:
A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)
Related Questions - 2
जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर
Related Questions - 5
उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?
A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक