बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में
Answer : C
Description :
1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।
Related Questions - 1
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?
A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट
Related Questions - 2
बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?
A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS
Related Questions - 3
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Related Questions - 4
पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930
Related Questions - 5
प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त