Question :

बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

Answer : C

Description :


1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।


Related Questions - 1


किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer