Question :

बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

Answer : C

Description :


1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में नक्सलवाद की शुरुआत कब से हुई थी?


A) 1954-55 से
B) 1974-75 से
C) 1967-69 से
D) 1980-82 से

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?


A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer