Question :

बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

Answer : C

Description :


1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।


Related Questions - 1


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण

View Answer