Question :

बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

Answer : C

Description :


1912 में बिहार और ओडिशा को बंगाल से पृथक कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया। 1936 में बिहार को ओडिशा से अलग कर बिहार प्रान्त का गठन किया गया 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुर्नगठन के क्रम में बिहार के पुरुलिया एवं पूर्णिया के कुछ भागों को पश्चिम बंगाल में शामिल कर दिया गया, शेष बिहार को 15 नवम्बर 2000 में छोटानागपुर के जनजातीय इलाका को झारखंड नामक नये राज्य के रुप में गठित कर दिया गया।


Related Questions - 1


कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 2


हिमानी से प्रारंभ होने वाली नदी कौन है?


A) अजय नदी
B) कमला नदी
C) महानंदा नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 3


किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer