Question :

उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी

Answer : B

Description :


बिहार में गंगा नदी का विभाजन दो प्रकार से किया जा सकता है। गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ तथा दक्षिणी मैदान की नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ हिमालय से निकलती है। इनमें प्रमुख है घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी, महानंदा आदि। दक्षिणी मैदान की नदियाँ पठारी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहते हुए गंगा या उसके सहायक नदियों में मिल जाती है इनमें प्रमुख है, सोन, पुनपुन, फल्गु, पंचाने तथा कर्मनासा आदि। घाघरा नदी पश्चिम में गंगा में जाकर मिल जाती है। यह नदी नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद से निकलकर, तिला सेती और बेरी नदियों का जल संग्रह करते हुए शीशपानी के निकट मैदान में प्रवेश करती है। इसमें शारदा (काली) राप्ती एवं छोटी नदियाँ मिलती है। यह सारण जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है। छपरा में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक बनावट की दृष्टि से बिहार विभाजित है-


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

View Answer

Related Questions - 5


वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?


A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी

View Answer