उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी
Answer : B
Description :
बिहार में गंगा नदी का विभाजन दो प्रकार से किया जा सकता है। गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ तथा दक्षिणी मैदान की नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ हिमालय से निकलती है। इनमें प्रमुख है घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी, महानंदा आदि। दक्षिणी मैदान की नदियाँ पठारी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहते हुए गंगा या उसके सहायक नदियों में मिल जाती है इनमें प्रमुख है, सोन, पुनपुन, फल्गु, पंचाने तथा कर्मनासा आदि। घाघरा नदी पश्चिम में गंगा में जाकर मिल जाती है। यह नदी नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद से निकलकर, तिला सेती और बेरी नदियों का जल संग्रह करते हुए शीशपानी के निकट मैदान में प्रवेश करती है। इसमें शारदा (काली) राप्ती एवं छोटी नदियाँ मिलती है। यह सारण जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है। छपरा में गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में 'मैजिक लालटेन' का लेवल किस आंदोलन से सम्बन्धित है?
A) 1857 के विद्रोह
B) स्वदेशी आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Related Questions - 3
बिहार निम्नलिखित में से किस महापुरुष का कार्यस्थल रहा है ?
A) महात्मा बुद्ध
B) श्रीकृष्ण
C) महात्मा गाँधी
D) गुरुनानक