उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी
Answer : B
Description :
बिहार में गंगा नदी का विभाजन दो प्रकार से किया जा सकता है। गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ तथा दक्षिणी मैदान की नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ हिमालय से निकलती है। इनमें प्रमुख है घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी, महानंदा आदि। दक्षिणी मैदान की नदियाँ पठारी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहते हुए गंगा या उसके सहायक नदियों में मिल जाती है इनमें प्रमुख है, सोन, पुनपुन, फल्गु, पंचाने तथा कर्मनासा आदि। घाघरा नदी पश्चिम में गंगा में जाकर मिल जाती है। यह नदी नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद से निकलकर, तिला सेती और बेरी नदियों का जल संग्रह करते हुए शीशपानी के निकट मैदान में प्रवेश करती है। इसमें शारदा (काली) राप्ती एवं छोटी नदियाँ मिलती है। यह सारण जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है। छपरा में गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?
A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन
Related Questions - 2
'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?
A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड
Related Questions - 3
बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद
Related Questions - 4
बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?
A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर
Related Questions - 5
कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी