उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी
Answer : B
Description :
बिहार में गंगा नदी का विभाजन दो प्रकार से किया जा सकता है। गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ तथा दक्षिणी मैदान की नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ हिमालय से निकलती है। इनमें प्रमुख है घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी, महानंदा आदि। दक्षिणी मैदान की नदियाँ पठारी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहते हुए गंगा या उसके सहायक नदियों में मिल जाती है इनमें प्रमुख है, सोन, पुनपुन, फल्गु, पंचाने तथा कर्मनासा आदि। घाघरा नदी पश्चिम में गंगा में जाकर मिल जाती है। यह नदी नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद से निकलकर, तिला सेती और बेरी नदियों का जल संग्रह करते हुए शीशपानी के निकट मैदान में प्रवेश करती है। इसमें शारदा (काली) राप्ती एवं छोटी नदियाँ मिलती है। यह सारण जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है। छपरा में गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा
Related Questions - 2
बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?
A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद
Related Questions - 3
बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-
A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य
Related Questions - 4
प्राचीन बिहार में महात्मा बुद्ध के समय गायिकाओं एवं नर्तकियों की उपस्थिति के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) पटना
B) वैशाली
C) अंग
D) सारण
Related Questions - 5
कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः
A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से