उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी
Answer : B
Description :
बिहार में गंगा नदी का विभाजन दो प्रकार से किया जा सकता है। गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ तथा दक्षिणी मैदान की नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ हिमालय से निकलती है। इनमें प्रमुख है घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी, महानंदा आदि। दक्षिणी मैदान की नदियाँ पठारी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहते हुए गंगा या उसके सहायक नदियों में मिल जाती है इनमें प्रमुख है, सोन, पुनपुन, फल्गु, पंचाने तथा कर्मनासा आदि। घाघरा नदी पश्चिम में गंगा में जाकर मिल जाती है। यह नदी नेपाल के तकलाकोट के उत्तर प्रदेश में मापचा चुंग हिमनद से निकलकर, तिला सेती और बेरी नदियों का जल संग्रह करते हुए शीशपानी के निकट मैदान में प्रवेश करती है। इसमें शारदा (काली) राप्ती एवं छोटी नदियाँ मिलती है। यह सारण जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है। छपरा में गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाने की उत्पादन क्षमता कितना है?
A) 33 लाख टन
B) 56 लाख टन
C) 25 लाख टन
D) 60 लाख टन
Related Questions - 2
पुष्यमित्र शुंग का शासन कब प्रारम्भ हुआ था ?
A) 185 ई. पू.
B) 85 ई. पू.
C) 185 ई.
D) 85 ई.
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश के कुल भौगिलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भूमि गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि है?
A) 17.37%
B) 21.45%
C) 10.2%
D) 18.37%
Related Questions - 4
पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?
A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 5
गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?
A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम