Question :
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Answer : D
बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Answer : D
Description :
बिहार राज्य के जे◦ पी◦ आन्दोलन या संपूर्ण क्रांति को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त नहीं था।
Related Questions - 1
पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?
A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?
A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर
Related Questions - 4
पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक