मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Answer : C
Description :
मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कुम्हरार से प्राप्त हुए हैं। यहाँ प्राप्त हुए विशाल कक्ष के स्तम्भ से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह राजमहल का हिस्सा रहा होगा। इन स्तम्भों को पत्थर की एक ही शिला को काटकर बनाया गया है और इन पर चमकीली पॉलिस भी की गई है। खम्भों की बनावट पर ईरानी शैली का प्रभाव दिखाई देता है।
Related Questions - 1
किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?
A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से
Related Questions - 2
बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?
A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा
Related Questions - 3
चम्पारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधीजी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्य भार सौंपकर वापस लौट गए थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) श्यामनन्दन सहाय
D) जनकधारी प्रसाद
Related Questions - 4
प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?
A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों
Related Questions - 5
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त