मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Answer : C
Description :
मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कुम्हरार से प्राप्त हुए हैं। यहाँ प्राप्त हुए विशाल कक्ष के स्तम्भ से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह राजमहल का हिस्सा रहा होगा। इन स्तम्भों को पत्थर की एक ही शिला को काटकर बनाया गया है और इन पर चमकीली पॉलिस भी की गई है। खम्भों की बनावट पर ईरानी शैली का प्रभाव दिखाई देता है।
Related Questions - 1
बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?
A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली
Related Questions - 2
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी छठे चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?
A) 57
B) 71
C) 51
D) 26
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना ऑकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?
A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का
Related Questions - 5
बिहार में चूना पत्थर उत्खनन का प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?
A) रोहतास गढ़-चूनाहट्टन-बंजारी
B) डेहरी आन सोन-चूनाहट्टन-बंजारी
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं