मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Answer : C
Description :
मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कुम्हरार से प्राप्त हुए हैं। यहाँ प्राप्त हुए विशाल कक्ष के स्तम्भ से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह राजमहल का हिस्सा रहा होगा। इन स्तम्भों को पत्थर की एक ही शिला को काटकर बनाया गया है और इन पर चमकीली पॉलिस भी की गई है। खम्भों की बनावट पर ईरानी शैली का प्रभाव दिखाई देता है।
Related Questions - 1
बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-
A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874
Related Questions - 2
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-
A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-
A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी
Related Questions - 4
बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में
Related Questions - 5
बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?
A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी