Question :

राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत के संविधान में उल्लेख किया गया है कि राज्य की कार्य पालिका राज्यपाल में निहित होगी। अनुच्छेद 155 में यह उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्य पाल के लिए योग्यताए-वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के किसी लाभ के पद पर न हो तथा राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने योग्य होना चाहिए।


Related Questions - 1


बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता


A) 11 नवम्बर
B) 11 सितम्बर
C) 12 दिसम्बर
D) 11 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?


A) महाकस्सप
B) साबकमीर
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?


A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को

View Answer

Related Questions - 5


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

View Answer