Question :

राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत के संविधान में उल्लेख किया गया है कि राज्य की कार्य पालिका राज्यपाल में निहित होगी। अनुच्छेद 155 में यह उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्य पाल के लिए योग्यताए-वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के किसी लाभ के पद पर न हो तथा राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने योग्य होना चाहिए।


Related Questions - 1


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 4


राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer