Question :

राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत के संविधान में उल्लेख किया गया है कि राज्य की कार्य पालिका राज्यपाल में निहित होगी। अनुच्छेद 155 में यह उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्य पाल के लिए योग्यताए-वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के किसी लाभ के पद पर न हो तथा राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने योग्य होना चाहिए।


Related Questions - 1


जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?


A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?


A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस

View Answer

Related Questions - 3


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer