राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?
A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
भारत के संविधान में उल्लेख किया गया है कि राज्य की कार्य पालिका राज्यपाल में निहित होगी। अनुच्छेद 155 में यह उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्य पाल के लिए योग्यताए-वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के किसी लाभ के पद पर न हो तथा राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने योग्य होना चाहिए।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?
A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
Related Questions - 2
बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल कौन आती है?
A) गेहूँ
B) मक्का
C) चना
D) आलू
Related Questions - 3
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?
A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस
Related Questions - 5
निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?
A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण