राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?
A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
भारत के संविधान में उल्लेख किया गया है कि राज्य की कार्य पालिका राज्यपाल में निहित होगी। अनुच्छेद 155 में यह उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्य पाल के लिए योग्यताए-वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के किसी लाभ के पद पर न हो तथा राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने योग्य होना चाहिए।
Related Questions - 1
बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?
A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी
Related Questions - 2
बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 3
बिहार राज्य में बंदूक बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर
B) सीतामढ़ी
C) मुंगेर
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में
Related Questions - 5
पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।
A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001