Question :

बिहार प्रदेश में मानसून कब आता है?


A) जुलाई के आरंभ में
B) जून के अंत में
C) जून के मध्य में
D) जुलाई के मध्य में

Answer : C

Description :


बिहार में मानसून का आगमन तब होता है तब जलवाष्प से भरी हवायें जिसे दक्षिण-पश्चिम मानसून कहा जाता है। भारत के अन्य भागों को अपनी बौछारों से भिगाते हुए मानसून मध्य जून तक बिहार में आ जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी मिल का मुख्य उप-उत्पाद है?


A) गुड़
B) मिठाई
C) खांड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी?


A) 1964 में
B) 1966 में
C) 1962 में
D) 1956 में

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त शासकों का सही क्रम है-


A) जीवितगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, दामोदरगुप्त, महासेनगुप्त, माधवगुप्त, कुमारगुप्त
B) हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमारगुप्त, दामोदरगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त, आदित्य सेन
C) महासेनगुप्त, देवगुप्त, आदित्य सेन, दामोदर गुप्त, माधवगुप्त, हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमार गुप्त
D) दामोदरगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, जीवितगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त

View Answer