Question :

बिहार प्रदेश में मानसून कब आता है?


A) जुलाई के आरंभ में
B) जून के अंत में
C) जून के मध्य में
D) जुलाई के मध्य में

Answer : C

Description :


बिहार में मानसून का आगमन तब होता है तब जलवाष्प से भरी हवायें जिसे दक्षिण-पश्चिम मानसून कहा जाता है। भारत के अन्य भागों को अपनी बौछारों से भिगाते हुए मानसून मध्य जून तक बिहार में आ जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में कौन खरीफ फसल नहीं है?


A) आलू
B) गन्ना
C) अरहर
D) धान

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 3


1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer