Question :

भारत में सबसे पहले कहाँ छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन हुआ था ?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

Answer : C

Description :


भारत में सबसे पहले बिहार में छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन हुआ था। 1928 ई. में मोतीहारी में 'बिहार छात्र सम्मेलन' के अवसर पर 'बिहार युवक संघ' की स्थापना हुई और ज्ञान साहा इसके महामंत्री बनाए गए।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer

Related Questions - 2


रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) गोपालगंज
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी

View Answer