Question :

बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?


A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी

Answer : D

Description :


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक चोटी है, जिसे सोमेश्वर की पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। यह हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है।


Related Questions - 1


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-


A) 8.59%
B) 10.23%
C) 8.79%
D) 8.52%

View Answer

Related Questions - 3


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वस्सकार किसके दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

View Answer