Question :

बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?


A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी

Answer : D

Description :


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक चोटी है, जिसे सोमेश्वर की पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। यह हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer