Question :

बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?


A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी

Answer : D

Description :


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक चोटी है, जिसे सोमेश्वर की पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। यह हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी का निचला भाग है, जो बिहार के उत्तरी-पश्चिमी भाग में पश्चिमी चम्पारण जिला के उत्तरी भाग में स्थित है।


Related Questions - 1


पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?


A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 1.33 लाख हेक्टेयर
B) 6.48 लाख हेक्टेयर
C) 1.17 लाख हेक्टेयर
D) 4.36 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-


A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता

View Answer

Related Questions - 5


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer